saraikela

May 08 2024, 18:46

लोकसभा चुनाव को लेकर युवा चौपाल का हुआ आयोजन


सरायकेला : रांची लोकसभा चुनाव देखते हुए आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री कॉलेज सिंहभूम कॉलेज चांडिल परिसर में लोकसभा चुनाव के लेकर युवा चौपाल का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा युवा जिला मंत्री आकाश महतो द्वारा छात्र/छात्राओं व नव मतदाताओं को 25 मई को रांची लोकसभा के संसद एब भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर अपील किया गया।

saraikela

May 08 2024, 15:48

आरपीएफ फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से 16 लाख रुपये का गांजा किया बरामद, छह गांजा तस्कर गिरफ्तार


रांची : आरपीएफ फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से 16 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में छह गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रॉली बैग के साथ कुछ संदिग्ध देखे गए हैं, जो लगातार किसी दूसरे रास्ते से स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

 सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट हटिया, आरपीएफ फ्लाइंग टीम और जीआरपी हटिया टीम के अधिकारियों ने मिलकर प्लेटफॉर्म नंबर 3 की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

चेकिंग के दौरान आरपीएफ टीम ने देखा कि प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर चार बड़े ट्रॉली बैग के साथ छह लोग संदिग्ध अवस्था में एक्सीलेटर के पास बैठे हुए हैं। 

सूचना के आधार पर सभी 6 लोगों को हिरासत में लिया गया और जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में गांजा के पैकेट बरामद हुए।

 गिरफ्तार गांजा तस्करों में बिहार के दुलारचंद्रम, झारखंड के रामगढ़ के बबलू कुमार यादव, विनीत कुमार और निखिल कुमार तथा दिल्ली के इकबाल खान शामिल हैं।

saraikela

May 08 2024, 15:43

रांची के सांसद सह एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने लगातार दूसरे दिन किया जन संवाद कार्यक्रम


सरायकेला : रांची के सांसद सह एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने लगातार दूसरे दिन जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत किया। आज जन संवाद कार्यक्रम की चांडिल प्रखंड के तामुलिया गांव से शुरू हुआ । 

तामुलिया में ग्रामीणों से मिलते हुए सांसद ने केंद्र सरकार के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और चुनाव में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान और सदन में क्षेत्र की मुखर आवाज बनने में मतदाता अपनी सहभागिता निभाएं।

सांसद ने कहा कि सदन में जनता की आवाज बुलंद करने के लिए उनका समर्थन करें. सांसद संजय सेठ बुधवार को तामुलिया के बाद बंधुगोड़ा, कपाली बस्ती, कमारगोड़ा, डोबो, धन्नीगोड़ा, रूगड़ी, पुडीसिली, गौरी समेत विभिन्न गांवों में लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगेंगे । जन संवाद कार्यक्रम चलाने के बाद वे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।

किसान व युवाओं से किया धोखा

सांसद संजय सेठ ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों में शौचालय बनवाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया, महिलाओं के सुविधा के लिए गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया, देश में रोजगार के अवसर प्रदान किया, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सशक्त किया, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्रदान किया.

 वहीं झारखंड की सरकार अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त है. गठबंधन की सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे, उसका क्या हुआ.

झारखंड के गठबंधन की सरकार ने यहां के गरीब, किसान व युवा के साथ धोखा देने का काम किया है. बुधवार को भी सांसद के जन संवाद कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो भी साथ थे. 

वहीं दूसरे दिन लोगों से मिलने के दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ता को सांसद से दूर बैठे देखा गया. ऐसे में ग्रामीण खुलकर सांसद से मिलकर अपनी बातों को रख सके।

saraikela

May 08 2024, 14:43

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को झारखंड के चतरा मे करेंगे चुनावी सभा को संबोधित


रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को एक बार फिर झारखंड दौरे पर आयेंगे. प्रधानमंत्री चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरुवे मैदान में दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

 इस चुनावी जनसभा मे चतरा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा काफी ऐतिहासिक माना जाता है जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री का दौरा होता है उसे क्षेत्र में जीत की अंतर काफी बढ़ जाती है झारखंड में उनका दौरा 14 लोकसभा में से 14 लोकसभा पर एनडीए की जीत को दर्शाता है निश्चित तौर पर 400 के पार के लक्ष्य को पार करना है।

saraikela

May 08 2024, 13:49

सरायकेला : 15 करोड़ रुपया की लागत से बने पानी की टंकी हाथी का दांत साबित हुआ, विभाग के पदाधिकारी मौन।


सरायकेला : एक तरफ लोकसभा चुनाव दूसरी ओर पानी के दो दो बूंद के लिए तरसते रहे ग्रामीण , कोई किलो मीटर तय करके परिवार के लिए अमृत की तलाश। केंद्र सरकार की लाख प्रयास के बाबजूद अमृत पेयजल योजना से रहा किनारे ,पानी टंकी बने , पाइप लाइन बिछाई गए परंतु घर घर तक पानी नही पहुंचे । करोडो की योजना हाथी की सफेद दांत साबित हुए।

 

एक तरफ भीषण गर्मी के दौरान नदी नाला तलाव आदि सूखने लगा जिसे मानव जीवन के साथ घरेलू पालतू पशु गाय, भेड़ बकरी, भैंसा,आदि जानवर को पानी की मार झेलना पड़ रहा हे।मनुष्य को पीने के पानी के साथ नहाने के लिए पानी मिलना मुश्किल हो गया। 

बामनी नदी सुख जाने से रसुनिया पंचायत के दर्जनों गांव प्रभावित हो गया , और एक एक बूंद पानी के लिए जन जीवन को तरसना पड़ रहा ।घरेलू महिलाओं को घंटो घंटो भर पानी के लिए एक पेयर में खड़े होकर आपने बारी की इंतजार करना पड़ता है । भीषण गर्मी के चलते झुलसा देने वाली धुप से सर चकराने लगता है।

 प्रभावित गांव सुखसारी ,तिरुलडीह,रसुनिया, हाथीनादा,रुयानी, पियाल्डीह,कुंगलाठाड़ आदि गांव के बहुल आदिवासी आबादी गांव के महिलाए प्रतिदिन परिवार के लिए माथे में डेकछी, हांडी ,बाल्टी ,में पानी भरकर कशो दूर चलकर जीवन अमृत पानी की संग्रह करते हे। हमारे घरेलू महिलाए कितना कष्ट करके अमृत के एक बूंद इस गर्मी में जरूरत होता है। साथ ही पालतू जानवर पानी के लिए विभिन्न जलाश्य में प्यास बुझाने के लिए चक्कर काटते हे। 

एक तरफ लोक सभा चुनाव लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता नुकुड़ सभा अभियान चलाकर आपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने के लिए हाथ जोड़कर वोट मांग रहे । ग्रामीणों के लिए महत्व रूप से प्रतिदिन चाहिए उसका मुद्दा आज तक इन नेताओ ने पूरा नहीं किया ।पांच बर्ष के बाद नेता अपनी जीत को लेकर डोर टू डोर पहुंच कर वोट मांग रहे,ओर जीत जाने के बाद आपने सारे बड़े वायदा किए गए भूल जाते हे।

स्वच्छता की मिशाल देखने को मिलेगा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मुद्दा ही मुद्दा रहा।

चांडिल पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा विभिन्न पंचायत में निर्मल अमृत पानी की योजना चला रहा हे,केंद्र ओर राज्य सरकार द्वारा परंतु एक भी योजना आप जनता के लिए सुविधा जनक प्राप्त नहीं हुआ ।प्रत्येक गांव में यह योजना हाथी की सफेद दांत साबित हुआ । श्रीफ ठिकेदार ,नेता ,ओर पदाधिकारियों की कमाई की जारिया बना हे।लूट खोसट से भरमार रहा हे, 

15 कोरोड की लागत से बर्ष 2022 - 23 में बनने जा रहा हे योजना का पानी टंकी में कोई दरार पड़े हे कभी भी टूट कर गिर सेकते है,ओर बड़ी दुर्घटना को आमंत्री देने का संकेत जाहिर करता है।रसुनिया डुगरी में बने यह पानी की मीनार आज हाथी की सफेद दांत साबित हुआ।कोई योजना गांव गांव में घूमने से पता चलेगा कितना सफलता मिला इस योजना में।

सुकसारी पुनर्वास स्थल एवं आसपास के लोगों को इस वर्ष भी गर्मी में शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पायेगा। करीब 15 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी लोग पेयजल की सुविधा से वंचित हैं। यहां के लोग पिछले पांच साल से पानी का इंतजार कर रहे हैं।

पीएचईडी द्वारा 15 करोड़ की लागत से चार लाख लीटर क्षमता की जलमीनार पिछले करीब पांच वर्षों से बनकर तैयार है, पर लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है। जबकि इस जलमीनार से तीन हजार से ज्यादा घरों को पानी सप्लाई करने की योजना है। गर्मी ने दस्तक दे दी है और सरकारी कुव्यवस्था के कारण क्षेत्र में जलसंकट छाया हुआ है। 

14 मार्च पीएचईडी के सहायक अभियंता मंगीलाल गिलुवा ने जलमीनार एवं पुनर्वास स्थल में पेयजल संकट का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर जलापूर्ति सुचारू करने का अश्वासन दिया था। पीएचईडी द्वारा बनी जलमीनार की क्षमता है 4 लाख लीटर। 15 करोड़ खर्च करने के बाद लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। संवेदक के द्वारा मनमानी के कारण आज लोगो को पानी की संकट से जूझना पड़ रहा है।

चांडिल पीएचईडी कार्यालय में बने जल मीनार से पानी की सफलाई रसुनिया पूर्णवास में बने जलमिनार में साफलाई किया जायेगा उसके बाद रसुनिया गांव पानी मुहैया कराया जायेगा ।

चांडिल बाजार पानी सफलाई करना मुस्किल हो जाते हे।कोई महीनो बंद रहने के बाद अब पानी चांडिल बसियो को मिलने लगा ।कहा से पानी रसुनिया ग्राम वासियों को मिलेगा ,सभी ग्रामीणों से पानी की सफलाई देने के लिए आधार कार्ड लिया गया।यह कहकर की जल्द आप सभी शुद्ध पानी पीने को मिलेगा ।

saraikela

May 08 2024, 11:25

आइए जानते है मूल नक्षत्र में जन्मे बालक का कैसा होता है स्वभाव और भविष्य।


विजय कुमार गोप

नक्षत्र मंडल में मूल का स्थान 19वां है। 'मूल' का अर्थ 'जड़' होता है। राशि और नक्षत्र के एक ही स्थान पर उदय और मिलन के आधार पर गण्डमूल नक्षत्रों का निर्माण होता है। इसके निर्माण में कुल छह 6 स्थितियां बनती हैं। इसमें से तीन नक्षत्र गण्ड के होते हैं और तीन मूल नक्षत्र के होते हैं। 

कर्क राशि तथा आश्लेषा नक्षत्र की समाप्ति साथ-साथ होती है वही सिंह राशि का समापन और मघा राशि का उदय एक साथ होता है। इसी कारण इसे अश्लेषा गण्ड संज्ञक और मघा मूल संज्ञक नक्षत्र कहा जाता है।

वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र की समाप्ति एक साथ होती हैं तथा धनु राशि और मूल नक्षत्र का आरम्भ यही से होता है। इसलिए इस स्थिति को ज्येष्ठा गण्ड और मूल नक्षत्र कहा जाता हैं। मीन राशि और रेवती नक्षत्र एक साथ समाप्त होते हैं तथा मेष राशि व अश्विनि नक्षत्र की शुरुआत एक साथ होती है। इसलिए इस स्थिति को रेवती गण्ड और अश्विनि मूल नक्षत्र कहा जाता हैं। 

 

1. जब बालक इन नक्षत्रों में जन्म लेता है तो विशेष तरह के प्रभाव देखने में आते हैं। इन नक्षत्रों में जन्म लेने का असर सीधा बच्चे के स्वभाव और स्वास्थ्य पर पड़ता है। जब बालक के स्वास्थ्य की स्थिति संवेदनशील हो जाती है। वास्तविकता में केवल नक्षत्रों के आधार पर ही सारा निर्णय नहीं लेना चाहिए। पूरी तरह से कुंडली देखकर ही इसका निर्णय करें।

2. अगर बच्चे का जन्म मूल नक्षत्र में हुआ है तो सबसे पहले ये देखें की बच्चे के स्वास्थ्य की स्थिति क्या है और किस कारण से उसको समस्या हो सकती है। पिता और माता की कुंडली जरूर देखें कि उनका और उन पर इस नवजात के जन्म का क्या प्रभाव है।

 

3. कहते हैं कि मुला, मघा और अश्विनी के प्रथम चरण का जातक पिता के लिए, रेवती के चौथे चरण और रात्रि का जातक माता के लिए, ज्येष्ठ के चतुर्थ चरण और दिन का जातक पिता तथा आश्लेषा के चौथे चरण संधिकाल में जन्म हो तो स्वयं के लिए जातक हानिकारक होता है।

4. मूल नक्षत्र में जन्म लेने वाला बालक शुभ प्रभाव में है तो वह सामान्य बालक से कुछ अलग विचारों वाला होता है यदि उसे सामाजिक तथा पारिवारिक बंधन से मुक्त कर दिया जाए तो ऐसा बालक जिस भी क्षेत्र में जाएगा एक अलग मुकाम हासिल करेगा।

 

5. ऐसे बालक तेजस्वी, यशस्वी, नित्य नव चेतन कला अन्वेषी होते हैं। यह इसके अच्छे प्रभाव हैं। अगर वह अशुभ प्रभाव में है तो इसी नक्षत्रों में जन्मा बच्चा क्रोधी, रोगी, ईर्ष्यावान होगा इसमें कोई आश्चर्य नहीं है।

6. मूल नक्षत्र के जातक आमतौर पर लक्ष्य केंद्रित होते हैं तथा ये जातक कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी तब तक प्रयास करते रहते हैं, जब तक या तो ये जातक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लें या फिर इन जातकों की सारी ऊर्जा समाप्त न हो जाए।

 

7. मूल नक्षत्र का स्वामी केतु है, वहीं राशि स्वामी गुरु है इसलिए इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति पर केतु और गुरु का प्रभाव जीवनभर रहता है। केतु जहां नकारात्मक घटनाओं को जन्म देता हैं, वहीं गुरु जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का विकास करता है। मूल नक्षत्र के चारों चरण धनु राशि में आते हैं। धनु राशि का स्वामी गुरु है तो जातक को चाहिए कि वह धर्मपरायण और विष्णु, हनुमान भक्त बना रहे इसी में उसकी भलाई है।

8. मूल नक्षत्र के जातक अपने विचारों पर दृढ़ होते हैं और इनमें निर्णय लेने की क्षमता भी गजब की होती है। पढ़ाई-लिखाई में अव्वल होते हैं। ये खोजी बुद्धि के होते हैं। शोधकार्य में सफलता मिल सकती है। ये कुशल और निपुण व्यक्ति होने के साथ- साथ उत्कृष्ट वक्ता भी होते हैं। ये डॉक्टर या उपचारक भी हो सकते हैं। ये भावुक प्रवृत्ति के होने के कारण दयालु और सभी का भला करने वाले भी होते हैं।

 

9. यदि केतु और गुरु की स्थिति कुंडली में सही नहीं है तो ये बेहद जिद्दी किस्म के हो जाते हैं और अपनी मनमानी करते हैं। इनकी विनाशकारी कार्यों में रुचि बढ़ जाती है। ऐसे में इनके गलत मार्ग पर चलने के खतरे भी बढ़ जाते हैं। इनमें ईर्ष्या की भावना प्रबल हो जाती है। ये अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं। ये तंत्र-मंत्र या पारलौकिक विद्या के चक्कर में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर लेते हैं। इनके पैरों में हमेशा तकलीफ बनी रह सकती है। यदि ऐसा जातक माता-पिता का कहना मानते हुए विष्णु या हनुमानजी की शरण में रहे, तो सभी तरह की मुसीबतों से बच सकता है।

 

10. गंडांत योग में जन्मे जातक : पूर्णातिथि (5, 10, 15) के अंत की घड़ी, नंदा तिथि (1, 6, 11) के आदि में 2 घड़ी कुल मिलाकर 4 तिथि को गंडांत कहा गया है। इसी प्रकार रेवती और अश्विनी की संधि पर, आश्लेषा और मघा की संधि पर और ज्येष्ठा और मूल की संधि पर 4 घड़ी मिलाकर नक्षत्र गंडांत कहलाता है। इसी तरह से लग्न गंडांत होता है।

saraikela

May 07 2024, 21:24

सरायकेला : जोबा मांझी के समर्थन में पुरेन्द्र ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क।)

सरायकेला: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा आज शाम को आदित्यपुर क्षेत्र मे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. 

इस क्रम में रोड नंबर 4 चौक से अंबेदकर चौक होते हुए एनआईटी गेट तक दुकानदारों से मिलकर उनसे महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की गई. 

श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्र नौजवानों को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पूरा नहीं कर पाईl केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई हैl केंद्र सरकार किसान भाइयों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं दिला पा रही है.

 उन्होंने कहा कि भाजपा का अगला टारगेट एसटी एससी ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना है उन्होंने लोगों से गरीब और कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील कीl मौके पर उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह, आर के अनिल, भुनेश्वर यादव, विमल दास, मनोज चौरसिया, राजेश यादव, बैजू यादव, आलोक कुमार, झामुमो के मोहर्रम अंसारी आदि उपस्थित थे.

saraikela

May 07 2024, 21:21

चाईबासा में राहुल गांधी ने जोबा मांझी के समर्थन में किया जनसभा,कहा भाजपा आदिवासी के हक और अधिकार को छीन रही है।

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन ने मंगलवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। 

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार राहुल गांधी के निशाने पर रहे। मुस्लिम आरक्षण, संविधान में बदलाव, आदिवासियों पर अत्याचार, आदिवासियों के अधिकार, आरक्षण समाप्त करने सहित कई अन्य मद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की।

 गरीब परिवारों की महिला सदस्य को साल में एक लाख रुपए दिये जाने के इंडी गठबंधन के वादे को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 22 उद्योगपतियों को अमीर बनाया जा रहा है, जबकि इंडी गठबंधन की सरकार देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। 

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि झारखंड की जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है। इसे कोई छीन नहीं सकता है। 

 जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है। जुमलाबाजी के जरिए मतदाताओं को भ्रमित कर रही है। बेरोज़गारी और महंगाई से लोग परेशान हैं। आदिवासी मूलवासी को धोखा दिया है। हम आदिवासी की परंपरा व संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।

 प्रधानमंत्री चाईबासा आकर आदिवासी मूलवासी के हित के बारे में कुछ नहीं कहा। आरक्षण विरोधी है। संविधान विरोधी है। जोबा मांझी को जिताने की अपील। शहीद देवेंद्र मांझी की शहादत को याद करते हुए जीताना है। गठबंधन सरकार स्थानीय भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेगी। 

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि वोट के चोट से तानाशाही सरकार को सबक सिखाना है। 13 मई को सभी लोग तीर कमान पर वोट देकर इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को जिताईये और दिल्ली भेजिए। तभी केंद्र सरकार को करारा जवाब मिलेगा।‌

राहुल कहा कि आदिवासियों की देश में कुल आबादी आठ फीसदी है. लेकिन, इस हिसाब से उन्हें 100 रुपए में दस पैसे भी खर्च करने का अधिकार नहीं है, राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों के हर परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए उनके बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया।

 उन्होंने कहा कि हम देश में करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. उन्होंने ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को पहली नौकरी देने, मनरेगा में रोजाना की मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने का भी वादा किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर देश में 50 परसेंट के आरक्षण का लिमिट खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. इस जनसभा को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया। 

मंच पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, सदानंद भोक्ता , कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बना गुप्ता, प्रत्याशी जोबा माझी, विधायक सोनाराम सिंकू, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति एवं कांग्रेस और जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

saraikela

May 07 2024, 20:58

लोकसभा चुनाव को लेकर चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया




सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर एआरओ सह चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में व्यप्त सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य का भी निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने घाेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित बूथ संख्या 219 रांका, बूथ संख्या 220 टुरू, बूथ संख्या 222 व 223 हेंसाकोचा, बूथ संख्या 224 रेयाडदा, बूथ संख्या 221 पालना पहुंची और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित गांव के बीएलओ के साथ उन्होंने गांव में घूम-घूमकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान के दिन सुबह सबसे पहले मतदान करने की अपील की। अपने ही बूथ पर मतदान करेंगे मतदाता मतदान केंद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होने, दुर्गम छोर पहाड़ी क्षेत्र से घिरे होने और संवेदनशीलता के कारण बीते विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया था। स्थान परिवर्तित किए गए सभी बूथों पर अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था, बदले गए बूथों में मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग, बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा शामिल थे. इनमें मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग को मतदान केंद्र संख्या 221 उमवि पालना में और बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा को बूथ संख्या 227 उमवि गुटिउली में स्थानांतरित किया गया था. इनमें से चार मतदान केंद्रों का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। वोटर कार्ड नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट। बूथों के भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. मतदान के दिन सभी मतदाताआें को सुबह सबसे पहले मतदान करने अपने गांव के बूथ में ही जाना है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. सभी को अपने गांव के बूथ पर ही वोट देने जाना है. बीएलओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदाता सूचना पर्ची वितरण करें. सभी को जानकारी दे कि मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिनके पास वोटर कार्ड नहीं हैं वे भी मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 प्रकार के पहचान पत्र को मान्यता दिया है. 13 में किसी भी एक प्रकार का पहचान पत्र के माध्यम से लोग अपना वोट डाल सकते हैं. सभी सभी से निर्भिक होकर मतदान कनरने की अपील की।

saraikela

May 07 2024, 18:48

सरायकेला :ऑटो क्लस्टर सभागार मे गम्हरिया प्रखंड के बी.एल.ओ तथा बी.एल.ओ सुपरवाइजर के साथ उपायुक्त ने की बैठक


गम्हरिया/आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र मे प्रखंड वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण को लेकर आज ऑटो क्लस्टर गम्हरिया स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के सभी बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

बैठक में उपायुक्त के द्वारा मतदान केंद्रवार वोटर इनफॉरमेशन स्लिप की समीक्षा की गई इस दौरान उपायुक्त नें शेष बचे मतदाता सूची वितरण कार्य को कल दिनांक 8 मई 2024 तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम मे ऐसे क्षेत्र जहां अपेक्षाकृत वितरण प्रतिशत कम पाई गई उन क्षेत्र मे नगर निगम आदित्यपुर तथा सम्बन्धित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय से कर्मी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कल दिनांक 8 में 2024 तक सभी योग्य मतदाताओं के बीच मतदाता सूची वितरण करने का निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त नें सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं के घर पहचान हेतू स्थानीय कर्मियों, वरिष्ठ नागरिक का सहयोग लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता या उनके परिवार के योग्य सदस्य को ही वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण के क्रम में शहरी क्षेत्र में लोगों को निर्वाचन संबंधित जानकारी प्रदान कर मतदान के प्रति प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगो की मतदान प्रक्रिया में भूमिका सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के अंत में उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मी एवं बी. एल. ओ. तथा बी. एल. ओ. सुपरवाइजर को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाकर लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए निर्मित होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने की अपील किया गया।